देहरादून
सरकार में दायित्वों की सूची आज फाइनल होने कि उम्मीद,उत्तराखंड प्रभारी दुष्यन्त गौतम सीएम धामी व प्रदेश अध्यक्ष करेंगे सूची पर मंथन,मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों के निगमों-बोर्डो-समितियों समेत आयोगों के ख़ाली पदों का विवरण किया जा रहा है तैयार। पार्टी के प्रति समर्पित लोगों का होगा सम्मान,जबकि पार्टी बिरोधी गति बिधियों में लिप्त लोगों पर होंगी कारवाही। आगामी नगर निगम और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर हो सकती है चर्चा।