हल्द्वानी
हल्द्वानी से देहरादून और दिल्ली जाने वाली ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ट्रेनों के रद्द होने से बसों के लिए मारामारी शुरू हो गई यात्रियों की भीड़ हल्द्वानी बस स्टेशन पर उमड़ पड़ी जिसके बाद रोडवेज बस प्रबंधन को दिल्ली के लिए लगभग 10base अतिरिक्त चलानी पड़ी इसके अलावा नैनीताल तथा अन्य जगहों के लिए भी अतिरिक्त बसों का इंतजाम प्रबंधन को करना पड़ा बस स्टेशन पर यात्रियों की इतनी भीड़ थी कि बसों में सीट लेने के लिए लोग खिड़कियों के रास्ते घुसने की कोशिश कर रहे थे यात्रियों की भीड़ में अचानक इजाफा दो ट्रेनों के रद्द होने से हुआ काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी और काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द की गई थी।