Nainital news

उत्तराखंड के भवाली स्थित न्यायिक एवं विधिक अकादमी में दो दिवसीय कार्यशाला 30 और 1 अक्टूबर को आयोजित होगी, इस दो दिवसीय कार्यशाला में भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़ समेत कई VVIP शिरकत करेंगे, कार्यक्रम में देश भर के जस्टिस और न्यायिक अधिकारी प्रतिभाग करेंगे, नॉर्थ जोन रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंटेपोरेरी ज्यूडिशियल डेवलपमेंट एंड स्टेडनिंग जस्टिस फॉर लॉ ऑफ़ टेक्नोलॉजी विषय पर विस्तृत चर्चा होगी, सुप्रीम कोर्ट के 7 न्यायाधीश भी कार्यक्रम में पहुचेंगे, 150 ज्यूडिशियल ऑफिसर तथा 6 राज्यों के हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
