कुमाऊँ

दो साल बाद फिर शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा , भोले के भक्तों में दिखा उत्साह

Spread the love

नैनीताल

आदि कैलास यात्रा का शुभारंभ

कोविड महामारी के दो साल बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज़ से शुरू हो गयी है। आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह हैं, यात्रा के लिये अब तक 700 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। पहला दल 31 मई को भीमताल टीआरसी से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया हैं, आदि कैलाश यात्रा के लिये कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस बार नोएडा की संस्था डिवाइन मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड ट्रिप टू टेंपल्स के साथ अनुबंध किया है। संस्था को परिवहन, यात्री पंजीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है। पहले इस यात्रा के लिए सड़क ना होने के कारण आवागमन में करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था। अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। अब यात्रियों को मात्र 11 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा ।

केएमवीएन के एमड़ी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले दल में 15 महिलाओं समेत 30 यात्री हैं। इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं। अब तक सात सौ से अधिक यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। जून माह तक के पंजीकरण फुल हो चुके हैं।

यात्रियों में उत्साह

आदि कैलाश यात्रा कों लेकर श्रद्धालूओ में खासा उत्साह हैं, कुछ यात्री काफ़ी बुजुर्ग हैं लेकिन यात्रा कों लेकर वो भी खासे उत्साहित हैं, उनके मुताबिक आदि कैलाश यात्रा हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है ।

क्या है आदि कैलाश यात्रा

स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ॐ पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है। पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश जो कैलाश पर्वत की छवि है। मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है। पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल हुआ करता था। ॐ पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है। इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन महाभारत, रामायण एवं पुराणों जैसे ग्रंथों में मिलता है।

यात्रा में इन धार्मिक पड़ावों से गुजरेंगे श्रद्धालु

आदि कैलास एवं ॐ पर्वत यात्रा सिर्फ़ दो स्थानों की नहीं बल्कि अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे हैं। नैनीताल जिले के भीमताल से आठ दिनों में होने वाली यह यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है। यात्रा में यात्री पहाड़ी ब्यजनों का भी लुत्फ़ उठा पायेंगे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top