देहरादून

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना हुआ है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क है, प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रोजाना बारिश हो रही है, जबकि बद्रीनाथ, केदारनाथ, पिथौरागढ़, और बागेश्वर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है, मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है, चमोली जिले के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच की चेतावनी दी है, चमोली जिले में इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश में अगले 24 घंटों में बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि तरह बारिश की संभावना जताई गई हैं और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
