देहरादून
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है,मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा, प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों सावधानी बरतने की सलाह दी गई है मैदानी क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे आने वाले दिनों में लू चलने की भी सम्भावना है।

