Uttarakhand weather update –
उत्तराखंड में 7 जुलाई तक मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इस सप्ताह में देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से राज्य में 97 सड़कें बंद है, नैनीताल जिले में 6 स्टेट हाईवे समेत कुल 19 सड़कें बंद हैं, खराब मौसम के चलते इंडिगो की दिल्ली से पंतनगर आने वाली फ्लाइट विजिबिलिटी नहीं होने के चलते लैंड नहीं हो सकी, दिल्ली से शनिवार को 47 यात्री को लेकर इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8:15 पर पंत नगर रवाना हुई, विजिबिलिटी ना होने के कारण पंतनगर एयरपोर्ट के ऊपर उड़ती रही और फिर दिल्ली वापस लौट गई।