उत्तराखंड/ देहरादून
पुलिस और एसओजी की टीम ने देहरादून के घंटाघर क्षेत्र से जाली मार्कशीट बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, बताया गया है कि यहां पर ₹8000 में 10वीं और 12वीं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट बेचे जा रहे थे, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, कई फर्जी ब्लैंक सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी मौके से बरामद किये गए हैं, पकड़ा गया आरोपी राम किशोर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है । पकड़ा गया आरोपी मात्र पांचवी पास है और उसने ऑफिस के बाहर आश्रय फाउंडेशन का बोर्ड लगा रखा था, इसके अलावा वह अपने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का एजेंट भी बताता है, ऑफिस में फर्जी सर्टिफिकेट के अलावा अन्य काम भी किए जाते थे फर्जी सर्टिफिकेट बेचने वाले इस सेंटर का संचालक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।