Almora news- अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज में विधायक और उनके समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस ने कॉंग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ केकेएस मेर के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद यह हंगामा हुआ, विधायक बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में घुसकर निदेशक के आवास पर गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली, इसके बाद द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक की तहरीर पर कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जानकारी के मुताबिक विधायक बिष्ट के एक समर्थक नारायण सिंह रावत ने फोन पर विधायक की बात निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज से करवाई थी, जिसमें विधायक ने उनके कार्यालय सम्बन्धी टेंडर के बारे में पूछताछ की,निदेशक के मुताबिक जिसकी जानकारी विधायक को दे दी गई लेकिन इसके बाद अन्य नंबरों से लगातार उनके फोन पर कॉल आते रहे जिन्हें उन्होंने रिसीव नहीं किया, इस बात से झल्लाये कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट अपने समर्थकों के सॉथ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित निदेशक के आवास पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पर निदेशक को गाली गलौज की और उनकी पत्नी व बेटी के सामने ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली, इसके बाद मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, विधायक की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर जांच करने के बाद कार्रवाई की बात पुलिस द्वारा बताई गई है, हंगामे का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।