Udhamsingh nagar
उधम सिंह नगर की रहने वाली एक महिला ने रद्दी अखबार से साड़ी तैयार कर उसे करवा चौथ के अवसर पर पहना और उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद महिला चर्चाओं में आ गई पेपर क्वीन के नाम से विख्यात ऊधम सिंह नगर की रूबी ने करवा चौथ के त्योहार पर रद्दी पेपर से करवा चौथ स्पेशल साड़ी और चुंदरी तैयार की, अख़बार की करवा चौथ ड्रेस पहनकर अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर शेयर की है जिसके बाद पेपर क्वीन रूबी चर्चाओं में है।
उधम सिंह नगर के एक छोटे से गांव की रहने बाली रूबी इससे पहले भी अखबार की रददी से बनी ड्रेसों की बजह से खूब चर्चा में रह चुकी हैं, करवा चौथ पर स्पेशल ड्रेस बनाकर दुनिया की वह पहली महिला बन गई है अबतक किसी ने भी रददी अखबार से साड़ी नहीं बनाई है। रूबी अख़बार से 60 ड्रेस बना चुकी हैं। पेपर क्वीन रूबी उधम सिंह नगर के बाजपुर विधानसभा के आलापुर की रहने वाली हैं, वह अखबार की रददी से बनी ड्रैस पहनकर अब तक कई फैशन शो भी कर चुकी हैं, इस बार अखबार की साड़ी पहनकर वो खूब सुर्खियां बटोर रही है।