कुमाऊँ

बाघ के हमले में महिला की मौत…

चम्पावत/टनकपुर 

 

टनकपुर क्षेत्र के बनबसा में एक महिला को बाघ ने मार डाला महिला अपने मायके बनबसा गई हुई थी, और अपनी मां और भाभी के साथ जंगल में चारा काटने गयी थी, तभी खटीमा रेंज के फागपुर हुड्डी नदी से सटे जंगल में सुबह करीब 8:00 बजे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, बाघ मुन्नी देवी को घसीटता हुआ जंगल की ओर ले गया, उसकी मां और भाभी ने शोर मचाया तो बाघ महिला को झाड़ियों में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, 32 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी कैलाश पुरी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए मायके में रह रही थी, और अपनी मां और भाभी के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल में गई हुई थी, महिला की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और क्षेत्रीय लोगों ने महिला को मुआवजा देने की मांग की है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top