हरिद्वार
हरिद्वार के मेंगलोर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाजार से अपने घर लौट रही एक युवती के ऊपर युवक ने तेजाब से हमला कर दिया,तेजाब हमले में झुलसी युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है , युवती ने कुछ दिन पहले ही आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया था। जानकारी के मुताबिक युवती ने 2015 में रईस हैदर पठानपुरा मेंगलूर के खिलाफ 2015 में उसके साथ दुराचार करने का मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस की जांच चल रही है, एसिड हमले की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आरोपी युवक महिला का प्रेमी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ महिला ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में दुराचार का मामला दर्ज करवाया है।