Haldwani News

नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ मोन्टू पुत्र अमरीक सिंह निवासी गोविन्दपुर सुभाषनगर भोटियापडाव बताया जबकि उसके साथ अमन पुत्र रविन्द्र सुभाषनगर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर के बाहर उतारी गयी 25 अलग-अलग बांड की अवैध शराब कुल 419 बोतल बरामद की, उसके खिलाफ 66/23 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, तस्कर ने बताया कि वह अन्य राज्यों से शराब खरीदकर हल्द्वानी और पहाड़ के जिलों में महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस तस्कर का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
