हल्द्वानी
हल्द्वानी के मंडी बाईपास क्षेत्र में जंगल से कॉलेज के छात्र का शव मिला है,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, 19 वर्षीय मृतक छात्र दिव्यांशु पांडे दौलिया हल्दूचौड़ क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, जो क्षेत्र के ही एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है, घटना हल्द्वानी कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र की है, मंडी बाईपास के जंगलों में छात्र का शव कैसा पहुंचा ये जांच का विषय है, सीओ सिटी नितिन लोहानी, कोतवाल राजेश यादव समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।