हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। दरअसल, देर शाम सिडकुल स्थित एकम्स कंपनी के बाहर आपसी कहासुनी के दौरान दो बदमाशों ने गोली चला दी थी, जिसमें पाँच लोग घायल हुए थे। बदमाशों की तलाश में सिडकुल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखे हुए थी। चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन्हें घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है, घायल बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।