उत्तराखंड /हल्द्वानी

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस ने 3 दिन बाद इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया घर पहुंचने पर लड़की ने अपने परिजनों को यह बात बताई और परिजन पुलिस के पास पहुंच गए लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और यह कहकर परिजनों को वापस लौटा दिया कि दुष्कर्म करने वाले युवकों के नाम बताएं, आखिरकार 3 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों युवकों सुमित और गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
