हल्द्वानी
हल्द्वानी में रंगदारी का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी एक्टिव मोड में है , शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई है , रंगदारी नहीं देने पर उनके बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है और मामले की जांच में जुट गई है ,हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के मालिक डा. वैभव कुच्छल से फोन पर रंगदारी मांगी गई है , फोन पर डॉक्टर को धमकाते हुए तीन करोड़ की डिमांड की गई और धमकी भी दी है की अगर उसकी बात नही मानी गयी तो उनके बच्चे का अपहरण कर लेंगे, रंगदारी की धमकी मिलने के बाद डॉक्टर के घर के पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं ।

