हरिद्वार
लक्सर पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर कोतवाली के गढ़ी सगीपुर गांव निवासी शहिद हसन ने पुलिस को एक पत्र देकर बताया कि गुरुवार को उसका बेटा सरफराज रुड़की जाने की बात कह कर घर से निकला था।उसके बाद देर रात तक वह वापस नहीं लौटा उन्होंने बताया सरफराज के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ।इस बीच शुक्रवार की सुबह सरफराज के मोबाइल से उनके फोन पर कॉल आई ,फोन करने वाले ने सरफराज के अपहरण की बात कही और उसे छोड़ने के बदले ₹6 लाख की फिरौती मांगी , घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचते ही एक टीम का गठन किया गया , पुलिस टीम ने फोन लोकेशन के आधार पर पानीपत से सरफराज को उसकी बाइक समेत सकुशल बरामद कर लिया , इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ,पकड़े गए आरोपी उस्मान निवासी इंदिरा चौक बिस्मिल्लाह बारात घर वाली गली थाना मंडी जिला सहारनपुर व नरेश निवासी ग्राम मतलोढा थाना मतलोढा जिला पानीपत हरियाणा हैं ।

