महाराष्ट्र पालघर
आज तड़के 5:30 बजे RPF के एक जवान ने चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है, मामला महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है, जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई जा रही थी , मारे जाने वालों में आरपीएफ का एक एएसआई और 3 यात्री शामिल हैं, आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच हुई फायरिंग की वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चल पाया है, कॉन्स्टेबल से पूछताछ की जा रही है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती ट्रेन में फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक आरपीएफ एएसआई और 3 यात्रियों की मौत हो गई इसके बाद दहिसर स्टेशन के पास आरोपी ट्रेन से कूद गया जिसे बाद में हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है, घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन न0 12956 के कोच नंबर 5 में हुई, आज सुबह 5:23 पर हुई बताया जा रहा है, कॉन्स्टेबल चेतन और एएसआई टीकाराम के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद कॉन्स्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर फायरिंग कर दी घटना के बाद यात्रियों समेत रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।