श्रीहरीकोटा
ISRO मिशन चन्द्रयान श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेश सेंटर से आज दोपहर 2:35 पर सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है, ऋतु करिधाल लखनऊ की रहने वाली हैं, रितु भारत के चंद्रयान-3 मिशन को लीड कर रही हैं, इससे पहले वह मंगलयान और चंद्रयान-2 का भी हिस्सा रह चुकी हैं, रितु ने लखनऊ विश्वविद्यालय आईआईएससी से पढ़ाई की है, रितु करिधाल रॉकेट वूमन’ के नाम से मशहूर हैं, साल 2007 में रितु को यंग साइंटिस्ट एवार्ड भी मिल चुका है. रितु के इशारे पर chandrayaan-3 लांच हुआ है।