सुल्तानपुर /हल्द्वानी
यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसे में हल्द्वानी के एक भवन ठेकेदार की पत्नी व जवान बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जानकारी के मुताबिक हलद्वानी निवासी ठेकेदार गुड्डू के रिश्तेदारी में एक बच्चे की इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में मौत हो गई थी, जहां से बच्चे के शव को लेकर दो गाड़ियों में परिजन बिहार के सासाराम जा रहे थे, कि तभी सुल्तानपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खडे डंपर से कार जाकर टकरा गई, इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर से कार टकराई जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।