हरिद्वार

हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवतियों को मारी टक्कर, फैक्ट्री से लौट रही थी युवतियाँ, एक की मौत एक गंभीर, घटना प्योर एंड क्योर कंपनी के पास हुई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइड्रा संख्या UK 08AP 6168 का चालक लापरवाही से और तेज गति से चला रहा था वाहन, मृतक युवती की पहचान राजकोर निवासी मटौरा मान, भटियाना खुशहालपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है।
