हल्द्वानी
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस से उतरते समय ट्रेन में यात्रा कर रहे सेना के एक जवान का हाथ कट गया, घायल जवान को जीआरपी जवानों ने सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचाया, गंभीर हालत को देखते हुए जवान को बरेली आर्मी अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह अधिकारी अल्मोड़ा के द्वारसों कवेरेला गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में यूपी के प्रयागराज में तैनात है वो कुमाऊं रेजीमेंट के 111 बीएन बटालियन में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है, वह छुट्टी पर प्रयागराज से अपने घर लौट रहे थे कि तभी हल्द्वानी स्टेशन पर उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन के साथ घिसटते चले गए,इस दौरान उनका बाया हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया और पूरी तरह से कट गया, जीआरपी जवानों ने घायल जवान को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बरेली आर्मी अस्पताल रेफर कर दिया गया, इस बीच लोगों ने बताया कि जवान राजेंद्र सिंह ट्रेन में फंसकर काफी दूर तक घसीटते रहे जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई, लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर सीआरपी जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने जवान को एसटीएच पहुंचाया और शरीर से अलग हो गए कटे हाथ को भी साथ में ले गए फिलहाल सेवा के जवान का बरेली आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।