अल्मोड़ा /भतरौजखान
अल्मोडा जिले के भतरौजखान क्षेत्र के अंतर्गत भतरौजखान भिकियासैंण मोटर मार्ग पर दिल दहलाने वाली घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गया। केमू की बस में सवार यात्री ने अपने पीछे बैठे ब्यक्ति को बीडी पीने से रोकने पर यात्री पर चाकू से जानलेवा हमले करने से गाडी मे सवार सभी यात्रीयों में दहशत फैल गया। पुलिस ने मुताबिक मिली जानकारी अनुसार बताया कि दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम नानणकोटा पो0 डभरा, भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा ने थाना भतरौजखान में तहरीर दी कि दिनेश चन्द्र अपनी पत्नी बसंती और पुत्रियों के साथ भतरौजखान से भिकियासैंण बस से जा रहें थे। उसी दौरान बस की पिछली सीट पर बैठे उत्तर प्रदेश बागपत फैजपुर निवासी अंकुर कुमार को बीडी पीने से रोकने पर यात्री दिनेश चन्द्र पर अभियुक्त आग बबूला हो गया और चाकू निकालकर यात्री पर हमला कर दिया।चाकू से यात्री के हाथ का अंगूठा और गले में गहरे घाव हो गए। यात्रियों के शोर सुनकर परिचालक वहां पहुंचा तो आरोपी युवक के हाथ से चाकू छीना। गाडी बैठे अन्य यात्रीयों के हाथ – पाव फूल गये। और यात्रीयों ने घटना की सुचना 112 पर दी गई।
सूचना मिलते ही थानाघ्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी युवक गिरफ्तार किया और घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया। घायल यात्री दिनेश चन्द्र को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने यात्री का प्राथमिक उपचार किया और यात्री को छुट्टी दे दी। थानाघ्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार ने बताया कि डायल 112 की सूचना मिलते ही भतरौजखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यात्री की तहरीर के आघार पर आरोपी युवक को मौके पर गिरफ्तार किया। घटना में प्रयोग चाकू बरामद कर लिया गया । घायल यात्री को भतरौजखान पुलिस की सहायता से
उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने यात्री दिनेश चन्द्र का प्राथमिक उपचार किया और यात्री को छुट्टी दे दी। फिलहाल यात्री की हालत ठीक है। आरोपी युवक अंकुर कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी फैजपुर निनाना जिला बागवत, उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है।आरोपी अंकुर कुमार नशे की हालत में प्रतीक हो रहा था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अभियुक्त बेहोशी का बहाना बना रहा था। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया। आरोपी को मानवीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।