हल्द्वानी
कोर्ट के आदेश के बाद पीएनबी मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेकर एक महिला ने कर खरीदी थी, लेकिन पति की बीमारी के चलते वह किस्त जमा नहीं कर पाई, लेकिन बाद में उसने पूरी राशि का एक मुफ्त भुगतान बैंक को कर दिया,और एनओसी भी ले ली, इसके बावजूद बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी कर महिला की कार को पीएनबी रुद्रपुर में काम करने वाले एक कर्मचारी को बेच दी, इस मामले पर कोर्ट के आदेश पर बैंक मैनेजर समेत एक ब्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, महिला के अधिवक्ता अभिनव के मुताबिक महिला ने पंजाब नेशनल बैंक की रेलवे बाजार शाखा से लोन लेकर कार खरीदी थी, पति के बीमारी के चलते वह लोन की किस्त जमा नहीं कर पाई लेकिन बाद में उसने एक मुफ्त सारी रकम बैंक को चुका दी, किस्त टूटने की जानकारी भी उसने बैंक मैनेजर को दी थी, इसके बावजूद महिला के लोन अकाउंट को एनपीए कर दिया गया। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद जब इसकी जांच कराई गई उसके बाद बैंक मैनेजर समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य मामलों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं, साथ ही दोनों को 28 जनवरी कोर्ट में पेश होने का समय दिया गया है।