हरिद्वार
लक्सर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक युवक खुद को अपनी पत्नी का हत्यारा बता कर थाने पहुंच गया ,मामला खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव का है , जहां ग्रह कलेश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद थाने पहुंच गया और पुलिस वालों के सामने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूली , जिससे पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए ,आनन फानन में पुलिस आरोपी को साथ लेकर उसके घर पहुंच गई जहां महिला का शव पड़ा था , मृतका का नाम सुशीला है और उसकी उम्र 35 साल है जबकि आरोपी पति बब्लू पुत्र श्यामलाल है । पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है और महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी ,जिसके बाद मृतका के पिता की ओर से एक तहरीर पुलिस को दी गयी है , युवक ने खुद पुलिस को बताया कि उनका आपस में झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने पत्नी के दुप्पटे से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया ।
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी ने खुद ही अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल किया है और थाने पहुंच कर हत्या की सूचना भी स्वयं ही दी गई है । मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर पुलिस को मिल गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।