मेरा प्रदेश

2016 में हुए स्टिंग ऑपरेशन मामले पर खानपुर विधायक को भी CBI का नोटिस, 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के आदेश

देहरादून

 

सीबीआई ने 2016 में हुए एक स्टिंग ऑपरेशन मामले पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत चार लोगों को नोटिस जारी किया है,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था जबकि वर्तमान में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी सीबीआई ने नोटिस दिया है, सीबीआई ने उमेश कुमार को 4 जुलाई को वॉइस सैंपल के साथ कोर्ट में पेश होने को कहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए एक स्टिंग करने का दावा उमेश कुमार ने किया था जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था इस स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और हरक सिंह रावत के भी शामिल होने का दावा किया गया था, स्टिंग ऑपरेशन में यह भी दावा किया गया था कि हरीश रावत ने अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए डीलिंग की थी, पैसे के लेनदेन की बात भी सामने आई थी, सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है स्टिंग में जो आवाज सुनाई दे रही हैं उसके आधार पर अब इन सभी नेताओं के वॉयस सैंपल लिए जाने हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top