Haridwar News
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया,जबकि उसका सहयोगी पीआरडी जवान 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया,पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है। दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आरोपी पीआरडी जवान को जेल भेज दिया गया है जबकि दरोगा की तलाश में विजिलेंस टीम जुटी हुई है, बुधवार रात जब बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा पंकज कुमार शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एक पीड़ित से मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था, तभी विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई,विजिलेंस टीम को देखते ही दरोगा मौके से भागने में कामयाब रहा। जबकि 30 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके सहयोगी पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को विजिलेंस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी दरोगा पंकज कुमार और पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।