हल्द्वानी
कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में एक नाबालिग से छेड़खानी व जबरदस्ती के बाद देर रात जमकर हंगामा हुआ, नाबालिग के चिल्लाने पर मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद देर रात तक हंगामा होता रहा, आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिक की चाची का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है और वह अस्पताल में भर्ती है देर रात वह अस्पताल की गैलरी में टहल रही थी कि तभी एक युवक वहां पहुंचा और वॉशरूम का रास्ता पूछने के बहाने लड़की से छेड़खानी और जबरदस्ती शुरू कर दी, तभी नाबालिक ने शोर मचा दिया तब अस्पताल में मौजूद अन्य तीमारदार और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी युवक अभद्रता करने लगा नाबालिक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलभट्टा थाना निवासी जावेद खान के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।