बागेश्वर
दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने आया एक युवक नदी में नहाने के दौरान डूब गया, उसकी तलाश की जा रही है, एसडीआरएफ, पुलिस, दमकल विभाग की टीमें युवक की सरयू नदी में तलाश कर रही हैं, जानकारी के मुताबिक बिलोना निवासी पंकज कुमार की शादी 27 मई को होनी है, शादी में शामिल होने के लिए चार दोस्त दिल्ली से आए थे, जिसमें नई दिल्ली के मोती बाग निवासी।
प्रिंस पाल पुत्र वीरेंद्र पाल
खुशहाल पुत्र प्रकाश
अक्षय पुत्र सुभाष
राहुल मिश्रा पुत्र मदनलाल निवासी शाहजहांपुर शामिल हैं।
सभी दोस्त बिलोना में सरयू नदी में नहाने गए हुए थे कि तभी अचानक प्रिंस नदी में डूब गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया ,दोस्त को डूबता देख अन्य लोग भी डर गए और घबराहट में वह भी डूबने ही वाले थे कि नदी किनारे मौजूद बिलोना निवासी अक्की कुमार ने सभी को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन प्रिंस को नहीं ढूंढा जा सका युवक के डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस की टीम एसडीआरएफ और दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है, इस घटना के बाद शादी की खुशियों में खलल पड गया, फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।