मेरा प्रदेश

Big breaking – अब इस घोटाले का होगा पर्दाफाश , 2015 में हुई पुलिस दारोगा भर्ती की जांच विजिलेंस को सौपीं

उत्तराखण्ड/देहरादून

2015 के दरोगा भर्ती घोटाले में विजिलेंस जांच की मंजूरी मिली , सतर्कता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय ,लंबे विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के दिए आदेश , कुछ लोगों के गलत तरीके से पास होने की है आशंका , पुलिस मुख्यालय ने शासन को विजिलेंस जांच के लिए भेजा था प्रस्ताव , उत्तराखंड राज्य बनने के बाद तीसरी बार 2015 में दरोगा की हुई थी सीधी भर्ती ,पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली कोई भी एजेंसी नहीं कर सकती थी इसकी जांच ,जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने विजिलेंस जांच की सिफारिश की थी ,गृह विभाग ने इसे कार्मिक विभाग को भेजा था , मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को जांच के आदेश कर दिए हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top