ऊधमसिंह नगर/ जसपुर
उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर निवासी एक महिला ने जसपुर कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार पर शारीरिक शोषण के गम्भीर आरोप लगाए है । महिला ने आज देहरादून में डीजीपी से मिलकर जसपुर कोतवाल की शिकायत कर सबूत के तौर पर वीडियो दिखाऐ हैं, पीड़ित महिला ने बताया कि वह 12 सितंम्बर को जसपुर कोतवाली में रवि कुमार नाम के ब्यक्ति के खिलाफ रिर्पाेट दर्ज कराने गई थी, जहॉ कोतवाल ने उसकी रिर्पाेट दर्ज तो की लेकिन महिला को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा ,पीड़ित महिला ने बताया कि वह समझ गयी थी की कोतवाल अशोक कुमार उससे क्या चाहता है। उसके बाद 16 सितम्बर को कोतवाल अशोक कुमार ने पीड़ित महिला को दोबारा अपने कमरे में बुलाया और रुपयों की डिमांड करने लगा। जब पीड़ित महिला ने रूपये देने से इनकार किया तो कोतवाल ने महिला का शारीरिक शोषण किया , जिसका वीडियो पीड़ित महिला ने बना लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है और जांच किसी महिला अधिकारी से कराने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर को निर्देशित किया है, इससे पहले भी कोतवाल साहब कई बार सुर्खियों में रहे हैं , किच्छा में भी उनके खिलाफ कॉंग्रेस विधायक ने मोर्चा खोला था जिसके बाद इनको जसपुर ट्रांसफर कर दिया गया था।
एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जसपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव निलंबित करते हुए मामले की जांच निष्पक्षता के साथ की जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारी ही नहीं बल्कि छोटे कर्मचारी भी अपने काम में कोताही न बरतें नही तो बक्सा नहीं जाएगा।