हल्द्वानी
बनभूलपुरा पुलिस ने अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 मेडिकल स्टोर सीज कर दिए। जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बनभूलपुरा थाना पुलिस टीम व औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट की संयुक्त टीम द्वारा इन्द्रानगर में मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गयी, अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर सीज कर दिए गये, जिन मेडिकल स्टोरों पर कारवाही की गयी है, उनमें हिमालयन मेडिकल स्टोर, रजा मेडिकल स्टोर, तथा लाईफ लाईन मेडिकल स्टोर शामिल हैं।