हरिद्वार

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, रामलीला के दौरान हरिद्वार जिला कारागार से फरार कैदी की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस चैकिंग के दौरान BHEL सेक्टर 2 काली माता मंदिर के पास फरार कैदी ने पुलिस पर झोंके फायर, पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश पर था 50 हजार का इनाम घोषित।घायल बदमाश को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, घायल बदमाश रामलीला के दौरान रोशनाबाद जेल से हुआ था फरार,बीते नौ अक्टूबर की रात जिला जेल हरिद्वार में रामलीला मंचन के दौरान पंकज और राजकुमार जेल से हुए थे फरार।पुलिस लम्बे समय से कर रही थी बदमाश की तलाश।
