कुमाऊँ

(बड़ी खबर) 130 करोड़ के गबन में 5 रिटायर्ड अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून

 

उत्तराखंड में यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए गए सरकारी कामों में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, इसके बाद देहरादून में पांच रिटायर्ड अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कुल मिलाकर उत्तराखंड के सरकारी विभागों में यूपी राज्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए गए कामों में 130 करोड रुपए के गमन हुआ है, सभी मामले 7 साल पुराने बताये जा रहे हैं, इन मामलों में विभागीय जांच भी कराई गई थी, अब देहरादून में निगम के अपर परियोजना प्रबंधक (इकाई 1) की तहरीर के आधार पर पांच रिटायर्ड अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन पांच अधिकारियों को इसमें नामजद किया गया है। उनमें…

शिव आसरे शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक निवासी आजमगढ़ यूपी

प्रदीप शर्मा तत्कालीन परियोजना प्रबंधक निवासी पूर्वी पंजाबी बाग नई दिल्ली

वीरेंद्र कुमार रवि तत्कालीन सहायक लेखा अधिकारी निवासी नजीबाबाद बिजनौर यूपी

राम प्रकाश गुप्ता तत्कालीन सहायक लेखा अधिकारी स्तर 2 निवासी हरदोई यूपी

सतीश उपाध्याय तत्कालीन इकाई प्रभारी निवासी प्रतापगढ़ यूपी
के नाम शामिल हैं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top