नई दिल्ली/हल्द्वानी

देशभर में 30 हजार से भी ज्यादा लोगों से 1000 करोड रुपए की ठगी के मामले में देश भर के बड़े और नामी यूटयुबर्स को स्पेशल सेल (IFSO) ने नोटिस जारी किए हैं। अब इन लोगों को नोटिस का जवाब देने के लिए आईएफएसओ टीम के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देना होगा, इस पूरे मामले में हाई बॉक्स ऐप के जरिए लोगों से हजारों करोड रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिन यूटयुबर्स को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें हल्द्वानी के सौरभ जोशी भी शामिल हैं, इसके अलावा एलिस यादव और भारती सिंह जैसे नामी लोगों को भी आईएफएसओ यूनिट की तरफ से नोटिस जारी किए गए हैं, इन लोगों ने हाई बॉक्स ऐप के जरिए लोगों को पैसे के निवेश के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें देशभर के 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पैसे निवेश किये और 1000 करोड रुपए की ठगी उन लोगों के साथ हुई, स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एलविश यादव, अभिषेक मल्हान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, सौरभ जोशी, दिलराज सिंह और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी नोटिस जारी किया है। ठगों ने इन लोगों से हाय बॉक्स ऐप का विज्ञापन करवाया था जिसमें लोगों से हजारों करोड रुपये की ठगी हुई।
