देहरादून
उत्तराखंड सरकार 5G नेटवर्क के लिए बनाएगी पॉलिसी , 5G नेटवर्क को उत्तराखंड में लाने के लिए शुरू हुई कवायद , 5G नेटवर्क के लिए पॉलिसी बनाने वाला उत्तराखंड बनेगा देश का पहला राज्य , सम्भवतः दीपावली तक 5G नेटवर्क के लांच होने की है संभावना ,राइट ऑफ वे पॉलिसी 2018 में संशोधन की है तैयारी ,पॉलिसी संशोधन के लिए आईटीडीए में बैठकों का दौर शुरू ,पॉलिसी 2018, नेटवर्क कनेक्टिविटी की राह आसान बनाने, मोबाइल टावर लगाने और दूरसंचार से जुड़ी गतिविधियों के लिए लागू की गई थी ,पॉलिसी 2018 में संशोधन के बाद मोबाइल टावर लगाने, लाइन बिछाने का काम होगा आसान , केंद्र सरकार की नियमावली को भी अपनायेगी राज्य सरकार ।

