Haldwani news
यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का जोरदार प्रदर्शन करते जमकर विरोध किया, इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर संघर्ष हुआ, पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के एक दिवसीय दौरे पर हैं जहां वह सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी प्रोग्रेसिव प्लांट का लोकार्पण की सौगात हल्द्वानी को देने जा रहे हैं, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे, हेमंत साहू ने कहा कि सरकार का कोई भी विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहा है, प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी हवाई दौरों में व्यस्त हैं, जबकि प्रदेश का युवा अपने रोजगार और पलायन को लेकर संघर्ष कर रहा है, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री क़े हल्द्वानी दौरे का विरोध ताज चौराहे पर किया जहां पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई, इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।