देहरादून

भारत मौसम विभाग द्वारा 31 जुलाई 2024 की शाम को जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को जनपद नैनीताल में कहीं भारी तो कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वर्तमान में जनपद नैनीताल में भारी बारिश हो रही है जिसके परिणाम स्वरुप नदी, नाले और गाधेरों में भारी मात्रा में पानी आया हुआ है, इसी को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त 2024 (गुरुवार) को जनपद के समस्त शासकीय अर्द्ध साशकीय की और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केदो में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
