पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सिरासू पुल के पास 2 लोगों के गंगा नदी में डूबने की खबर है, पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है, अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है , डूबने वालों में एक युवक और एक युवती है दोनों चाचा भतीजी बताई जा रहे हैं दोनों कुलानी कोटा यम्केश्वर ब्लॉक के रहने वाले हैं, एसडीआरएफ द्वारा गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया है।