हल्द्वानी/रुद्रपुर
तराई केंद्रीय वन प्रभाग में वनकर्मियों और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक रेंजर समेत दो वन कर्मी घायल हो गए, फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं, तराई पूर्वी वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करों के घुसने की सूचना के बाद वन बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तस्करों ने वन कर्मियों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें रेंजर रूपनारायण गौतम और दो अन्य वन कर्मी फायरिंग में छर्रे लगने से घायल हो गए,
सभी का रुद्रपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है, पीपल पड़ाव रेंज के रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तस्कर जंगल में लकड़ी काटने की फिराक में घुसे हुए हैं, सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तस्करों ने सीधे उन पर फायरिंग कर दी वन कर्मियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।