कुमाऊँ

ब्रेकिंग न्यूज – यहाँ ईडी ने जब्त की करोड़ों की सम्पत्ति, छात्रवृति घोटाले से जुडा है मामला

देहरादून न्यूज 

 

छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी (परिवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दीनदयाल शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट की देहरादून और हरिद्वार में करोड़ों रुपये की संपत्ति जप्त की है, इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडी रुड़की की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है, इसके अलावा देहरादून और हरिद्वार में भी इस संस्थान की जमीनों को जप्त किया गया है, जांच में पता चला है कि इन संस्थाओं ने वर्ष 2013-14 और वर्ष 2016-17 में समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर फर्जी वाडा कर छात्रवृत्ति की रकम हड़प डाली, इन संस्थानों पर आरोप लगे हैं कि इन्होंने छात्रों की झूठी जानकारी देकर छात्रवृत्ति के झूठे दावे पेश किये और सरकारी पैसे हड़पने की कोशिश की, और इस रकम को दीनदयाल शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट और कॉलेज के अन्य खातों में भेजा गया, इस मामले में ट्रस्ट से जुड़े विवेक शर्मा और अंकुर को आरोपी बनाया गया है इनके खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है,उत्तराखंड में 10 साल पहले छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था जिसके बाद लगातार इस पर जांच चल रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top