ऊधम सिंह नगर/रुद्रपुर
रुद्रपुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बने वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने के बाद बाल विकास विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और सेंटर में लगे सीसीटीवी खंगाले गए लेकिन नाबालिगो का कोई सुराग नही मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस सेंटर में उन लड़कियों को रखा जाता है जो किसी तरह की हिंसा की शिकार होती हैं या परेशान होकर घर छोड़ देती हैं या अपने परिवार से बिछड़ जाती हैं, पुलिस वन स्टॉप सेंटर में रखकर उनकी काउंसलिंग कराती है, इस सेंटर में एक महिला इंचार्ज समेत कई महिला स्टाफ तैनात है, इसके अलावा गेट और उसके आसपास गार्ड भी तैनात रहते हैं, आज तड़के अचानक दो नाबालिक लड़कियां यहां से गायब हो गई, इसके बाद पूरे सेंटर में हड़कंप मच गया, नाबालिगो की खोजबीन शुरू की गई जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया, इस पूरे मामले पर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस वन स्टॉप सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बारीकी से देख रही है, नाबालिगो की तलाश की जा रही हैं।