“भाजपा विधायक के भाई को नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया
उत्तराखंड के वनबसा सीमांत क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल को गिरफ्तार किया है. सतीश पर अवैध कारतूस ले जाने का आरोप है. गिरफ्तारी के समय सतीश के पास से 40 गोलियां बरामद हुई हैं. एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार, सतीश को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है.