देहरादून
सीनियर IFS अधिकारी सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज, IFS सुशांत पटनायक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव पद पर हैं तैनात, कुछ दिन पूर्व विभाग में ही तैनात युवती ने आईएफएस पर लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप, महिला की तहरीर पर 354 के तहत दर्ज किया गया मुकदमा, राजपुर रोड थाने में दर्ज हुआ है IFS के खिलाफ मुकदमा, इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून को भी जाँच सौंपी गई है।