हल्द्वानी
हल्द्वानी कोतवाली में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, अब ऐसे लोगों के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज होगा जो अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराएगा, इसके अलावा बैठक में किराएदार, नौकर, दुकान कर्मचारी, रेडी संचालकों से भी अपना सत्यापन करा लेने को कहा गया है, सत्यापन न मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसके अलावा एसएसपी नैनीताल ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश भी दिए हैं, बैठक में पुलिस महकमे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

