उत्तराखंड/देहरादून
उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है, राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, इन जिलों में बिजली चमकने के साथ-साथ 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज अंधड़ की भी संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने 1 जून तक पर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, बारिश की संभावनाओं के बीच चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।