हल्द्वानी

हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में एक ब्यक्ति के ऊपर गैस सिलेंडर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई, दुकान स्वामी घटना के बाद दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया, मृतक दुकान का फ्रिजर ठीक करने पहुंचा था, और दुर्घटना का शिकार हो गया, खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक दुकान मालिक और कर्मचारी दुकान में ताला लगाकर फरार हो गए, परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाही करने की मांग की।
परिजनों ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी मीडिया को न देने के लिए कहा था।
40 वर्षीय टेक्नीशियन लालता प्रसाद कीच्छा से स्टैंडर्ड स्वीट्स में फ्रिज रिपेयरिंग को आया था। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला, दुकान के दो मंजिले से एक गैस सिलिंडर उसके ऊपर गिर गया, घायल टेक्नीशियन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन…
