अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में सगे भाई बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई, घटना अल्मोड़ा से 8 किलोमीटर दूर सुयाल नदी के पास की है, पुलिस और एसडीआरएफ ने देर रात दोनों शवों को नदी से बरामद किया है, मृतक भाई-बहन भावना नेगी 17 साल और आदित्य नेगी 16 साल वर्क गांव के रहने वाले थे, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर रात करीब 1:00 बजे विश्वनाथ से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर नदी से दोनों शव बरामद किए, स्थानीय लोगों के मुताबिक भाई-बहन कल दोपहर घर से बाजार के लिए निकले थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए। दोनों शवों को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रखा गया है।
