कुमाऊँ

भीषण सड़क हादसा 3 की मौत….

पौड़ी

 

पौड़ी के कोटद्वार में आज सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हों गए। जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर ओवर लोडेड एक डम्फर नें सड़क पर खड़े एक ट्रक कों पीछे से टक्कर मार दी, दरअसल सड़क पर ख़राब इस ट्रक कों पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहें थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहें डम्फर नें उसे टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हों गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी जया बलूनी ने का कहना है कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि खराब हुए ट्रक को मैकेनिक सही कर रहा था, तभी पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top